Bomb Threat To RSS Offices: आरएसएस दफ्तरों को उड़ाने की धमकी देनेवाला आरोपी तमिलनाडु में पकड़ गया

Spread the love
Bomb Threat To RSS Offices
Highlights
- यूपी पुलिस की सूचना पर तमिलनाडु से पकड़ा गया आरोपी
- लखनऊ, उन्नाव समेत 6 दफ्तरों को उड़ाने की दी थी धमकी
Bomb Threat To RSS Offices: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दफ्तरों को उड़ाने की धमकी देनेवाले आरोपी राज मोहम्मद को हिरासत में ले लिया है। राज मोहम्मद की गिरफ्तारी तमिननाजु के पुदुकुडी से हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना पर आरोपी को एटीएस ने पकड़ा। आरोपी ने लखनऊ, उन्नाव समेत अन्य शहरों में स्थित आरएसएस दफ्तरों को उड़ाने की धमकी दी थी।
लखनऊ पुलिस ने बताया कि जिस नंबर का इस्तेमाल व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजने के लिए किया गया था, उसे साइबर सेल की मदद से ट्रेस किया गया। इसके बाद पुलिस ने इसके बारे में तमिलनाडु पुलिस को जानकारी दी और कार्रवाई का अनुरोध किया।