महाराष्ट्र सरकार है अल्पमत में, मुख्यमंत्री उद्धव को देना चाहिए इस्तीफा – नारायण राणे

Narayan Rane claims that Uddhav government does not have majority
Highlights
- शिवसेना, रांकपा और कांग्रेस की है साझी सरकार
- 2014 से 2019 तक बीजेपी और शिवसेना की थी साझा सरकार
- मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं नारायण राणे
Maharashtra: राज्यसभा चुनावों के समाप्त होने के बाद महाराष्ट्र में राजनैतिक उठापटक फिर शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता नारायण राणे ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस्तीफे देने की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार अल्पमत में है। शिवसेना और ठाकरे के कटु आलोचक माने जाने वाले राणे ने कहा कि, “चुनाव में शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार की हार मुख्यमंत्री के लिए शर्मिंदगी की बात है, जो पार्टी के अध्यक्ष भी हैं।”
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में शिवसेना के संजय पवार भाजपा के धनंजय महादिक से चुनाव हार गए थे। चुनाव में भाजपा को तीन और एमवीए में शामिल दलों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस को 1-1 सीट पर जीत मिली। राणे ने कहा, ”उन्हें (शिवसेना को) सत्ता में बनाए रखने के लिए आवश्यक वोट भी नहीं मिले। उन्हें एमवीए गठबंधन के वोट भी नहीं मिले। सरकार में बने रहने के लिए 145 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। आपके पास वह नहीं है। ऐसे में आपको सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री अल्पमत में हैं। आप (ठाकरे) इस्तीफा दें। उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र को 10 साल पीछे ले गए हैं।”